सोशल मिडिया पर  निर्वस्त्र गैंग द्वारा खुली लूट । क्या आप इनके अगले शिकार हैं ?

सोशल मिडिया पर निर्वस्त्र गैंग द्वारा खुली लूट । क्या आप इनके अगले शिकार हैं ?

यूं तो सोशल मीडिया पर कई तरह के लुटेरे सक्रिय हैं और लूट के कई तरह के नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं, लेकिन उनमें से जो सबसे ज्यादा खतरनाक है वो है निर्वस्त्र गैंग द्वारा कि जा रही लूट। 

जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है ये गैंग निर्वस्त्र होकर और अपने शिकार को निर्वस्त्र करके लूटता है।

अब आप सोचेंगे ये किस प्रकार का अश्लील गैंग है..और  वो भला लोगों को  निर्वस्त्र करके कैसे लूट सकता है?

जनाब हमारे पास इस तरह के बहुत कंसल्टेशन कॉल्स आ रहे हैं। तो हमने सब पीड़ितों की कहानी से इन लुटेरों के अपराध करने के तरीके को समझा और सोचा क्यों ना आपको सचेत करके लुटने से बचाया जाए।

वकील के साथ साथ मेरे अंदर के पत्रकार ने मुझे खुद भी रिस्क लेने को मजबूर किया और कुछ पुलिस वाले मित्रों को साथ लेकर मैंनें इस गैंग के लूटने के शातिर तरीकों को समझने का प्रयास किया। 

 ये गैंग विपरीत सेक्स के प्रति होने वाले प्राकृतिक रुझान का फायदा उठाता है।
लूट की शुरुवात में आपके सोशल मीडिया एकाउंट के द्वारा एक चटक-मटक सी लड़की या एक सैक्सी लडका आपसे चैट करना शुरू करता है।
फिर वो आपको अपना मित्र बनाता है। अब आप तो आप ठहरे क्या मर्द और क्या स्त्री और आपने बिना सोचे उस हसीना को या उस स्मार्ट बंदे को   अपने सोशल मीडिया एकाउंट में ऐड करके अपना मित्र बना लिया । 
अब आपके फेसबुक में घुसने के बाद वो कातिल हसीना या गुरू जवान आपके सभी परिवारजनों तथा जानने वाले मित्रों के बारे में जानकारी आसानी से हासिल कर लेता है।

इसके बाद आपसे खट्टी-मिठी चैट होती रहती है।
आप बेसब्र होकर उस कन्या को या मर्द को अपना फ़ोन नंबर इस आस में दे देते है कि शायद कोई चांस मिल जाये।
अब अचानक आपके फ़ोन पर कॉल आती है और एक मनमोहक आवाज़  आपसे बातचीत करके आपके मन को मोह लेता है।
उफ्फ अब आपसे सब्र नही होता..बस तभी वो हसीन ख्वाबो की मल्लिका या राजकुमार आपको वाट्सएप वीडियो कॉल करता है।
आप कुछ समझ पाते उससे पहले ही वो खूबसूरत बला, अपने को कैमरे पर निर्वस्त्र करके आपसे भी निर्वस्त्र होने का आग्रह करती है।
बिना मेहनत की इस मलाई को चखने के लिए आपके कपड़े भी आपके बदन से हट जाते है और बस 5 या 10 मिनट बाद वो वाट्सएप वीडियो कॉल कट जाती है।
पांच मिनट बाद आपकी और उस कमसिन हसीना या जवान की बेशर्मी से भरी वीडियो की रिकॉर्डिंग आपको वाट्सएप पर भेजी जाती है।

अगर आप ने कपडे नहीं भी उतारे होते हैं तो यह खतरनाक गैंग वीडियो इडिट करके आपको धमकाते हैं और पैसे कि मांग करते हैं। 

आजकल यही तकनीक चीन के लोन ऐप कंपनियो के द्वारा भी अपनाई जा रही है।

यह गैंग और खतरनाक है और इस गैंग के द्वारा आपकी पत्नी को भी नहीं बख्शा जा रहा है। 

अब इस वीडियो को दिखाकर आपसे पैसों की डिमांड होती है और पैसे ना देने पर इस वीडियो को आपके सोशल मीडिया एकाउंट में ऐड सभी परिवारजनों और दोस्तो को भेजने के साथ ही एडल्ट साइट्स पर डालने की धमकी दी जाती है।

 ऐसी वीडियो आपके परिवारजनों और दोस्तो के बीच जाने पर आपका सामाजिक और पारिवारिक रूप से क्या हाल होगा इसकी कल्पना करते ही आपके होश उड़ जाते हैं।    
इसके बाद गैंग के मेंबर पुलिस वाले का रूप धरकर आपको फ़ोन पर धमकाना शुरू करेंगे और सब तरफ से दबाव बनाकर आपसे आपकी हैसियत अनुसार पैसा ठग लिया जाएगा।
ऐसी लूट के बाद यदि आपने पैसे दे भी दिए तो भी कोई गारंटी नही की गैंग वाले आपको बाद में परेशान या ब्लैकमेल नही करेंगे।
ये निर्वस्त्र गैंग वाले आपके निर्वस्त्र वीडियो को अपने पास रख लेते है और आपसे लोन की किश्तों की तरह हमेशा ब्लैकमेल करके पैसों की वसूली करते रहते है।

इसलिए जनाब होशियार हो जाइए और अनजान वीडियो कॉल आने पर फ्रंट कैमरे पर उंगली रख लीजिये और उंगली हटाने से पहले वीडियो देख के पक्का कर लीजिए की दूसरी तरफ रामलीला चल रही है या कामक्रीड़ा।

अब आपको सचेत कर दिया है ताकि आप ऐसी स्थिति में ना फंसे। 

क्योंकि हमारे पास ऐसे बहुत लोगो की सूचना है जिसमे उन्होंने लाखो रुपये अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए दिए और तब भी उनके वीडियो को उनके परिवार और दोस्तो को शेयर कर दिया गया।
इस लूट का लुटेरा कई बार मुल्क से बाहर का होता है खास कर पाकिस्तान से फिर उस हाल में पुलिस भी आपकी खास मदद नहीं कर पाती है। 
लूट का यह तरीका यूं तो यह कोई नया नहीं है लेकिन अब तो आप घर में भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। 

पहले यह लूट आपको सेक्स के लिए आमंत्रित कर के सरे राह किया जाता था अब सोशल मीडिया के माध्यम से खुलेआम हो रहा है। 

दिल्ली और आस पास के इलाकों में पहले इस तरह के गैंग नग्न होकर आपके घरों में घुस कर लूट पाट मचाते थे लेकिन अब इसकी कोई जरूरत ही नहीं रही जब आप खुद ही  लूटने को तैयार हैं। 

अतः मेरी सलाह आपको यही है कि आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न अनजान लोगों कि मित्रता स्वीकार करें। 

सावधान रहिए सुरक्षित रहिए !! Be Legal Be Safe.

नोट:- पाठक अब इस जवाब को पढ़ने के बाद सुनना भी चाहते है तो वो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर सुन भी सकते हैं। 

डॉक्टर अजय कुमार पांडेय 
अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया 
( LLM, MBA, (UK), PhD, AIMA, AFAI, PHD Chamber, ICTC, PCI, FCC, DFC, PPL, MNP, BNI, ICJ (UK), WP, (UK), MLE, Harvard Square, London, CT, Blair Singer Institute, (USA), Dip. in International Crime, Leiden University, the Netherlands )
Advocate & Consultant, Supreme Court of India & High Courts

4C Supreme Law International, Delhi, NCR. Mumbai & Dubai
Tel: M- 91- 9818320572. Email: editor.kumar@gmail.com

Facebook: /4Clawfirm, /legalajay/ Linkedin: /ajaykumarpandey1/ Twitter:  /editorkumar / Youtube: c/4cSupremeLaw/ Insta: /editor.kumarg
For further details contact:


Dr. Ajay Kummar Pandey
( LLM, MBA, (UK), PhD, AIMA, AFAI, PHD Chamber, ICTC, PCI, FCC, DFC, PPL, MNP, BNI, ICJ (UK), WP, (UK), MLE, Harvard Square, London, CT, Blair Singer Institute, (USA), Dip. in International Crime, Leiden University, the Netherlands )

Advocate & Consultant Supreme Court of India, High Courts & Tribunals.

Delhi, Mumbai & Dubai
Tel: M- 91- 9818320572. Email: editor.kumar@gmail.com

Website:
www.supremelawnews.com
www.ajaykr.com, www.4Csupremelawint.com

Facebook: /4Clawfirm, /legalajay Linkedin: /ajaykumarpandey1 Twitter: /editorkumar / YouTube: c/4cSupremeLaw Insta: /editor.kumarg
Telegram Channel
Whatsup Channel

You can share this post!



5
Avoid Ads with Annual Subscription ₹1999/ ₹499 + GST